जीएमवीएन में अब तक हो गई 3.50 करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग, 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा
1 min read
देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए जीएमवीएन के गेस्ट हाउस की आनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है और अब तक 3.50 करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग हो गई है। यात्रा के लिए निगम की ओर से 14 प्रकार के टूर पैकेज संचालित हैं। जिनकी कीमत 10 हजार से लेकर 60 हजार तक अलग-अलग पैकेजों की है। इन दिनाें सबसे अधिक चारधाम यात्रा मार्ग के पैकेज बुक हो रहे हैं।
प्रदेश में 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि दो मई को केदारनाथ और चार मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट धाम के खुलने के साथ यात्रा शुरू हो जाएगी। आखिर में 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे। यात्रा में शामिल होने के लिए करीब नौ लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।
गत वर्ष जीएमवीएन को गेस्ट हाउस की बुकिंग से करीब 45.97 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिला था। लेकिन इस साल एक से 27 मार्च के बीच में ही 3.50 करोड़ रुपये से अधिक के गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं।
चारधाम यात्रा को लेकर निगम की ओर से इस बार खास तैयारियां की गई हैं। पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गेस्ट हाउस में बाथरूम, रोशनी आदि की व्यवस्थाएं बढ़ाई गई हैं। वहीं, विभाग ने वेबसाइट gmvnonline.com पर भी सुविधाएं बढ़ाई हैं। यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी से बचने के लिए तीर्थयात्री व पर्यटक एडवांस बुकिंग करा रहे हैं।