केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग आज दिन 12 बजे से शुरू
1 min readन्यूज़पोस्ट24×7.कॉम डैस्क।
देहरादून। केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के वेब पोर्टल पर आज बुधवार दिन 12 बजे से शुरू हो रही है । हेली सेवा बुकिंग के तीसरे स्लॉट में 8 से 10 मई तक की यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग की जाएगी।
चारधाम यात्रा के शुरू होते ही मौसम का मिजाज भी बदल गया, चारधाम सहित ऊँची चोटियों में लगातार बर्फ़बारी का सिलसिला जारी है। केदारनाथ यात्रा के लिए संचालित हेली सेवा भी मौसम के कारण बाधित हो रही है। देश विदेश से आने वाले यात्री ख़राब मौसम के कारण हेली सेवा न मिलने पर मायूस हैं। हालाँकि मौसम खुलने पर हेली सेवा संचालित हो रही है। आईआरसीटीसी के पोर्टल पर केदारनाथ हेली सेवा के लिए स्लॉट के हिसाब से टिकटों की बुकिंग की जा रही है।