24.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार,
1 min readउत्तरकाशी । पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन के साथ-साथ ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत अवैध नशा तस्करों पर भी लगाम कस रही है, एक ओर जहां पुलिस चारधाम यात्रा एवं वर्तमान में मानसून सीजन के दृष्टिगत यात्रा व्यवस्था/रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है तो वहीं इसका फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्व अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने का प्रयास कर रहें, एस0पी0 द्वारा इन नशा तस्करों की गिरफ्तारी हेतु एस0ओ0जी0 एवं थाना पुलिस की स्पेशल टीमें नियुक्त की हुई हैं, जो लगातार इन तस्करों पर निगरानी बनाए हुये हैं, इसी क्रम में मंगलवार की शाम को खजान सिंह प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली उत्तरकाशी की स्पेशल टीम द्वारा जाल बुनते हुये सुरागरसी पतारसी कर चैकिंग के दौरान चुंगी बडेथी टनल के पास से नेपासी मूल के किशन ठाकुर उर्फ बबलू पुत्र कविराज सिंह ठाकुर निवासी ग्राम ढालीपुर ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून उम्र-25 वर्ष को 24.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध स्मैक की कीमत करीब 2,41,000 रु बतायी जा रही हैं ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह स्मैक को देहरादून से खरीदकर लाया था, जिसको वह यहां छोटी-छोटी मात्रा में बेचने आया था।, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। अभियुक्त की सम्पत्ति की जांच करवाई जा रही है।पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बरामगदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम की प्रशंसा करते हुये टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रु0 के ईनाम की घोषणा की गई।