चौक की दीवार गिरने से खतरे की जद में आया आवासीय मकान
1 min readबड़कोट। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते जहां तमाम दुर्घटनाएं सामने आ रहे हैं तुम वही नंगाण गांव में चौक की दिवार गिरने से आवासीय मकान खतरे की जद में आ गया है जिससे परिवार में भय का माहौल बना हुआ है।
तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नंगाण गांव में तेज बारिश के चलते उज्जवल सिंह के आवासीय मकान से लगे चौक की दीवार धराशाई हो गई है जिससे मकान पूरी तरह खतरे की जद में आ गया है। उज्जवल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि गत रात तेज बारिश के कारण मकान से लगे चौक की दीवार गिर गई है जिससे परिवार में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मकान की सुरक्षा को देखते हुए उनकी सहायता की जाए।