August 30, 2025

पर्वतीय परंपरा के अनुसार ब्राह्मणों एवं गुरुओं द्वारा भी यजमानों को रक्षा सूत्र एवं जनेऊ पहनाए गए

विक्रम सिंह बर्त्वाल
नरेंद्र नगर 31 अगस्त। भाइयों के मस्तक पर टीका लगाकर रंग-बिरंगे सामान्य धागों से लेकर प्रकाश युक्त टिमटिमाती राखियां पहनाकर बहनों ने स्नेह और रक्षा के त्योहार रक्षाबंधन को धूमधाम से मनाया।
विदित हो कि रक्षाबंधन के शुभकाल के अनुसार आज नरेंद्र नगर में प्रातः काल से ही बालिकाओं और महिलाओं ने प्रातः स्नान से निवृत्ति के पश्चात पूजा की थाल में रक्षा सूत्र ,रोली ,चावल, दीपक ,मिठाई और कुछ दक्षिणा की राशि रखकर पूजा की थाल को सजाकर भाइयों के तिलक के लिए आवश्यक तैयारियां बड़े उत्साह और उमंग के साथ कर ली थी, भाइयों की प्रतीक्षा अपने घर अथवा विवाहित महिलाओं ने भाइयों के घर जाकर रोली तिलक ,अक्षत के साथ आरती वंदन के बाद भाइयों की दाहिनी कलाई पर रक्षा सूत्र बाधे और भाइयों के दीर्घ जीवन की कामना की।भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाई-बहनों ने प्रेम एवं रक्षा के इस अटूट बंधन की रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
पर्वतीय परंपरा के अनुसार ब्राह्मणों एवं गुरुओं द्वारा भी यजमानों को रक्षा सूत्र एवं जनेऊ पहनाएं गये। इस अवसर पर लोगों द्वारा मिष्ठान पकवान का खूब लुत्फ लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *