राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दौरान राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया
1 min readबड़कोट। राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के विज्ञान संकाय द्वारा ग्राम सभा कंसेरू में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दौरान राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। “विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक” विषय वस्तु पर आधारित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने विज्ञान तथा तकनीकी की समझ को समाज के उन्नयन के कारगर बताया है।
कार्यक्रम समन्वय डॉ० रश्मि उनियाल ने कार्यक्रम के विषय वस्तु से परिचय करवाते हुए विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बी०एल० थपलियाल ने दैनिक जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व पर चर्चा की विज्ञान इस अवसर पर विज्ञान संकाय द्वारा स्वयं स्वयं सेवियों से क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इसमें कुमारी प्रतीक्षा बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर में प्रथम तथा ऋतिक चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।