“राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” पर विभागीय छात्र परिषद एवं आई क्यू ए सी के बैनर तले विभिन्न अकादमी कार्यक्रमों का आयोजन
1 min readनरेन्द्रनगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के विज्ञान संकाय ने “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” के अवसर पर विभागीय छात्र परिषद एवं आई क्यू ए सी के बैनर तले विभिन्न अकादमी कार्यक्रमों का आयोजन किया।
भौतिक , रसायन , गणित ,जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विभाग ने संयुक्त रूप से 8 से अधिक पृथक पृथक कार्यक्रम आयोजित कर विज्ञान संकाय की दोनों विषय समूहों के छात्रों के बीच खूब विचार मंथन किया।
प्रश्नोत्तरी ,भाषण, प्रतिभा प्रदर्शन, कहानी वाचन, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ छात्रों ने प्रसिद्ध भौतिक शास्त्री चंद्रशेखर वेंकट रमन के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जाना। इसके साथ ही इस वर्ष के लिए निर्धारित विज्ञान की थीम” विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक” पर भी अपने विचार साझा किये ।
भौतिक विज्ञान की प्रतिभा प्रदर्शन प्रतियोगिता में अंबिका सेमवाल बीएससी तृतीय वर्ष प्रथम, द्वितीय वर्ष के दीपक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रसायन विज्ञान के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बीएससी द्वितीय वर्ष के हर्षित बड़थ्वाल प्रथम ,तृतीय वर्ष की नेहा जोशी द्वितीय एवं काजल तृतीय स्थान पर रहे। वही भाषण प्रतियोगिता में नेहा ,अंबिका एवं ज्योति ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गणित विभाग के कार्यक्रमों टेक्निकल क्विज एवं कहानी वाचन में हर्षित बड़थ्वाल ,विजेंद्र प्रताप एवं नेहा जोशी का दबदबा बना रहा।
जंतु विज्ञान की पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की दिव्य, ज्योति एवं सपना क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे वही निबंध प्रतियोगिता में दीपक ,अंशिका और काजल अब्बल रहे।
इस अवसर पर संकाय के डॉ यूं सी मैठानी, डॉ बीपी पोखरियाल ,डॉ इमरान अली ,डॉ चेतन भट्ट ,मुनेंद्र विशेष रूप से परिषद कार्यक्रमों के संपादन में लगे रहे। प्राचार्य प्रोफ़ेसर आर के उभान की मौजूदगी में संपन्न इन कार्यक्रमों में प्रोफेसर आशुतोष शरण ,डॉ आराधना सक्सेना तथा डॉ विजय प्रकाश निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम में डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ राजपाल रावत,डॉ देवेंद्र, डॉ ज्योति, विशाल त्यागी के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा नेहा जोशी ने किया इस प्रकार पुरस्कार वितरण के साथ विज्ञान संकाय का यह कार्यक्रम संपन्न हो गया।