क्षेत्र पंचायत तियाँ वार्ड से धारी गावं के वीरेंद्र डोभाल उतरेंगे चुनाव मैदान में
1 min read
नौगांव। आगामी पंचायत चुनाव में तियाँ क्षेत्रपंचायत वार्ड से शिक्षित कर्मठ व जुझारू सामाजिक राजनीतिक विचारधाराओं से परीपूर्ण प्रत्याशी विरेन्द्र डोभाल ग्राम धारी से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
क्षेत्र के समाजसेवी रमेश डोभाल ने बताया कि धारी गावं के तियाँ वार्ड से क्षेत्रपंचायत पद के प्रत्याशी वीरेंद्र डोभाल लंबे समय से सामाजिक कार्य में जुटे हुए हैं। उनका क्षेत्र के प्रति विकास की सोच और सामाजिक कार्य में रुचि के चलते लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि चुनाव में जनता का प्यार और विश्वास उनको मिलता है तो विकास के उन्मुख और अविस्मरणीय कार्य किए जाएंगे।