December 26, 2024

जब ददुआ को नहीं छोड़ा तो अतीक का बेटा क्या चीज है… STF चीफ अमिताभ यश से थर-थर कांपते हैं अपराधी

1 min read

उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और माफिया अतीक अहमद का बेटा असद एक अन्य साथी गुलाम के साथ यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। दोनों को झांसी में मार गिराया गया। दोनों पर ही पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। असद और गुलाम को ‘मिट्टी में मिलाने’ वाली यूपी एसटीएफ चर्चा में आ गई है। सबसे ज्यादा चर्चा यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश की हो रही है, जिन्हें एनकाउंटर स्पेशिलिस्ट भी कहा जाता है। एडीजी अमिताभ यश ने अपने करियर में अब तक 150 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं और एक से बढ़कर एक दुर्दांत अपराधियों को ढेर कर दिया है। चंबल के बीहड़ों में दशकों तक दहशत फैलाने वाले डाकू ददुआ और ठोकिया को मार गिराने का क्रेडिट भी अमिताभ यश को ही जाता है।

बिहार के भोजपुर जिले से आने वाले अमिताभ यश साल 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म 11 अप्रैल 1971 को हुआ भोजपुर में हुआ था। एक जनवरी, 2021 को उन्हें यूपी एसटीएफ में एडिशनल डायरेक्टर जनरल के पद पर प्रमोट किया गया। वे अब तक यूपी, मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई एनकाउंटर ऑपरेशंस को अंजाम दे चुके हैं। इसके अलावा, कुछ साल पहले बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को एनकाउंटर में ढेर किए जाने के पीछे भी यूपी एसटीएफ की टीमें ही शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.