January 16, 2025

शारीरिक और मानसिक शक्ति को मजबूत करती है रॉक क्लाइंबिंग: डॉ महर

1 min read

नरेन्द्रनगर। राजकीय महाविद्यालय के पर्यटन विभाग द्वारा मंगलवार को रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुख्य प्रशिक्षण अर्जुन पुण्डीर एवं सहायक प्रशिक्षक भारत एवं सतवीर के मार्गदर्शन में छात्रों ने बिले डिवाइस, होल्डिंग एंकर्स, एसेंडिंग, रैपलिंग, बॉडी वेट, रोप होल्डिंग एवं बैलेसिंग की तकनीकीयों का प्रशिक्षण लिया।

प्राचार्य डॉ0 मैठाणी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रॉक क्लाइंबिंग में नेचुरल वॉल के साथ ही कृत्रिम वॉल में प्रशिक्षण लेकर छात्र अपना कैरियर इस साहसिक विधा में सशक्त कर सकते हैं।

पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 संजय महर ने कहा कि समय-समय पर शारीरिक एवं मानसिक क्षमता में वृद्वि हेतु विभाग रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षण कैम्प आयोजित कर रहा है जिससे रोजगार कौशल एवं उद्यमिता के गुण विकसित किये जा सकें। प्रशिक्षण समन्वयक शिशुपाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 30 छात्र-छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियां ने रॉक क्लाइंबिंग की विधा में व्यावहारिक प्रशिक्षण लिया। इस अवसर पर डॉ0 राजपाल, डॉ0 विजय प्रकाश, डॉ0 विक्रम बर्त्वाल, डॉ0 सुशील, डॉ0 मनोज, गणेश, अजय, सोहन, मुनीन्द्र, महेश, विशाल, रंजना, सुमित सहित अन्य छात्र-छात्रायें एवं प्राध्यापक उपस्थित थे।

विदित हो कि धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की पर्यटन अध्ययन विभाग द्वारा साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए कॉलेज परिसर में प्रशिक्षण के लिए कृत्रिम रॉक का निर्माण किया गया है। कॉलेज परिसर में कृत्रिम रॉक बन जाने से छात्रों के प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन, साहसिक खेलों में निपुणता के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, शारीरिक एवं मानसिक क्षमता के संवर्धन में नए प्रतिमान स्थापित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.