अगर मुसलमान चुप रहेगा तो इनके कदम ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे: साजिद रशीदी मुस्लिम धर्मगुरु
1 min readनई दिल्ली। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने की तैयारियां तेज हो गई है। प्रदेश सरकार ने UCC की संभाव्यता और कानूनी पहलुओं का विश्लेषण करने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में बनी समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंप दी है। विधानसभा के सत्र मे UCC को लेकर विधेयक पेश किया जा सकता है। इसे देखते हुए बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है, मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने ऐसा बयान दिया है, जिसपर विवाद गहरा सकता है।
साजिद रशीदी ने UCC पर बयान देते हुए कहा कि अब मुसलमानों को कुर्बानी देनी होगी। मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा, ‘यह (UCC का लागू होना) सिर्फ मुसलमानों के लिए दिक्कत नहीं है। यह सभी धर्म और पंथ के लोगों के लिए दिक्कत वाली है। अब मुसलमानों को संवैधानिक तरीके से बाहर होना होगा। मुस्लिमों को कुर्बानी देनी पड़ेगी, साजिद रशीदी ने आगे कहा कि ज्ञानवापी में क्या हो रहा है…अगर मुसलमान ऐसे ही चुप रहेगा तो इनके कदम ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे। इसलिए यदि ऐसा होता रहा तो मुसलमान चुप नहीं रहेगा।