September 11, 2024

व्यक्ति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, खुद घटका जहर

1 min read

उधमसिंह नगर। खटीमा के चकरपुर में सोमवार को एक व्यक्ति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर खुद जहर खा लिया। जहर खाने से उसकी मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में खटीमा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया। घटना की असल वजह अभी पता नहीं चल सकी है।

जानकारी के अनुसार चकरपुर, महतगांव निवासी राज बहादुर (45) और उसकी पत्नी आशा (40) रविवार रात घर पर अकेले थे। सुबह मकान का दरवाजा न खुलने पर लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो वहां राज बहादुर का शव और पत्नी घायल अवस्था में मिली। घटनास्थल पर जहर की शीशी बरामद हुई है। पुलिस घटना की वजह की जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.