कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के एक दर्जन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
1 min readदेहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत के देहरादून से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक एक दर्जन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ईडी ने ये कार्रवाई कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में हुए पेड़ों के अवैध कटान और अवैध निर्माण मामले को लेकर की है। हरक सिंह रावत के अलावा कुछ अन्य लोगों के यहां भी छापा मारा गया है। पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने भी रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी।
हाइलाइट्स
- उत्तराखंड के कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के यहां ईडी की छापेमारी
- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण मामले में छापेमारी चल रही है
- 2022 विधानसभा चुनाव से पहले रावत को बीजेपी ने निकाल दिया था
लोकसभा चुनाव से पहले बुधवार को ईडी की छापेमारी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरत सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस प्रकरण में पिछले साल विजिलेंस ने इस मामले में एक डीएफओ को जेल भी भेजा गया था। तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत और इस प्रकरण में संलिप्त कुछ फॉरेस्ट अधिकारियों के आवासों पर भी ईडी सर्च ऑपरेशन चला रही है। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास, कॉलेज और अन्य संस्थाओं पर ईडी ने सुबह से ही डेरा जमाया हुआ है।