बद्रीनाथ और मैंगलोर विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
1 min readदेहरादून। प्रदेश की खाली हुई दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बद्रीनाथ और मैंगलोर विधानसभा सीट पर चुनाव तारीख घोषित कर दी गई है। उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के लिए दोनों सीटों पर गजट नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। इसके साथ ही नामांकन भरे जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। 21 जून तक नामांकन फार्म दाखिल किए जाएंगे। 24 जून को नामांकन फार्म की स्क्रूटनी की जाएगी। वहीं, 26 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। चुनावी मैदान में डेट उम्मीदवारों को इसके बाद प्रचार का समय मिलेगा। 8 जुलाई तक चुनावी मैदान में प्रचार अभियान चलेगा। 10 जुलाई को चुनाव की वोटिंग होगी। वहीं, मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी।