August 29, 2025

कबाड़ बीनने वाले युवक ने कांच की बोतल तोड़कर चाय वाले व्यक्ति पर किया हमला, मौत

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में आज सुबह करीब पांच बजे कबाड़ बीनने वाले एक युवक ने कांच की बोतल तोड़कर चाय वाले व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे चाय वाले की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ राहगीरों ने उत्तरी हरिद्वार में भारत माता मंदिर रोड पर एक व्यक्ति को लहूलुहान पड़ा देखा। सुबह करीब साढ़े पांच बजे 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 108 टीम ने व्यक्ति को मृत घोषित कर पुलिस को जानकारी दी।

सूचना के बाद कोतवाल कुंदन सिंह राणा पुलिसकर्मियों सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की पड़ताल की। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक का नाम रमेश गुप्ता है, जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। रमेश चाय की चलती फिरती रेडी चलाने का काम करता था। बताया कि अल सुबह कबाड़ बीनने वाले युवक के साथ उसका झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बड़ा कि युवक ने उस पर कांच की बोतल से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *