June 13, 2025

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

चंपावत। पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी-बेलखेत के बीच स्थित भनारखोला के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह नानकमत्ता से लोहाघाट जा रहा पिकअप संख्या यूके06सीडी/9253 अमोड़ी-बेलखेत के बीच स्थित भनारखोला के पास लगभग सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक दानिश पुत्र मोहम्मद नबीश अहमद (24) निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। घायल वसीम पुत्र मोहम्मद सलीम (28) निवासी न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को ​अमोड़ी के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे टनकपुर उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.
Verified by MonsterInsights