September 10, 2024

एसटीएफ ने एक तस्कर को 7 लाख के एमडीएमए ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार, लेट नाइट पार्टियों में करता था ड्रग्स की सप्लाई

1 min read

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने एक तस्कर को सात लाख के एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही एसटीएफ ड्रग्स पैडलरों पर भी कार्रवाई करने जा रही है।

एसटीएफ ने 07 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ नेहरू नगर क्षेत्र से पार्टी ड्रग्स के नाम से मशहूर आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद एमडीएमए ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 लाख रुपए रुपए आंकी जा रही है। गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से एमडीएमए ड्रग्स की तस्करी में शामिल बताया जा रहा है। आरोपी एमडीएमए ड्रग्स को गुड़गांव और दिल्ली से लाकर सीधे देहरादून में लेट नाइट पार्टी में सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से आरोपी कपिल ध्यानी पुत्र सुभाष चंद्र ध्यानी निवासी विजय पार्क थाना बसंत विहार जनपद देहरादून को 07 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने बताया है कि यह पार्टी ड्रग्स गुड़गांव से लेकर आया था और इस पर एसटीएफ को आरोपी से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है, जो जनपद देहरादून में एमडीएमए ड्रग्स की सप्लाई लेट नाइट पार्टियों में करते हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया है कि आरोपी पहले भी ड्रग तस्करी के मामले में थाना बसंत विहार से जेल जा चुका है, लेकिन जमानत में आने के बाद फिर से ड्रग तस्करी में शामिल है. साथ ही एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्रवाई जारी रखे रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.