टिपर ट्रक ने पैदल जा रहे मजदूर युवक को कुचला, मौके पर मौत
1 min readहल्द्वानी। अवैध मिट्टी ले कर जा रहे टिपर ट्रक ने पैदल जा रहे मजदूर युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके में मौत हो गई। घटना के बाद चालक टिपर लेकर फरार हो गया, काफी देर बाद पुलिस ने टिपर ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि टिपर ट्रक चालक मिट्टी की रॉयल्टी बचाने के चक्कर में ग्रामीण मार्ग से वाहन को ले जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी 37 वर्षीय मोहन राम को गुरुवार शाम हरिपुर जमन सिंह सड़क पर टिपर ने कुचल दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की मदद से मोर्चरी भिजवाया। चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से टिपर चालक को पकड़ लिया गया है, और टिपर सीज कर दिया है.
बताया जा रहा है कि उपखनिज चोरी करने वाले वाहन ग्रामीण मार्गों से वाहन दौड़ा रहे हैं। राज्य सरकार ने खनन चोरी रोकने का कार्य प्राइवेट कंपनी को सौंपा है। कंपनी कर्मचारी वाहन में लदे उपखनिज की रॉयल्टी की जांच करते हैं। कंपनी ने गन्ना सेंटर के पास जांच के लिए बैरियर लगाया हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि उपखनिज चोरी करने वाले वाहन ग्रामीण रास्तों की मदद लेकर उपखनिज को स्टोन क्रशरों तक पहुंचा रहे हैं।