रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ मनाया केन्द्रीय विद्यालय सौड़खांड का वार्षिकोत्सव समारोह
1 min readलम्बगावं। केन्द्रीय विद्यालय सौड़खांड का वार्षिकोत्सव समारोह बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम के अनुरूप तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत किए,सांस्कृतिक कार्यक्रम में गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी, हिमाचली, पंजाबी, गुजराती और राजस्थानी, हिंदी गीतों पर विद्यालय के बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां पेश की गई जो एक से बढ़कर एक रही,साथ ही योग पर आधारित शानदार प्रस्तुति भी रही,तो देश के अधिकतर राज्यों की संस्कृति की झलक दिखाते हुए एक शानदार नृत्य में विभिन्न राज्यों के गीतों पर बेहद सुंदर कार्यक्रम बच्चों ने पेश किए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके हुई,सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना और स्वागत गान से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।विद्यालय के प्राचार्य श्री वेदप्रकाश जी ने साल भर की विद्यालय की शैक्षिक,सांस्कृतिक,खेल कूद आदि गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की,साथ ही मुख्य अतिथि,प्राचार्य व अन्य उपस्थित विशिष्ठ अतिथि गणों ने विद्यालय में 10 वीं व 12 क्लास में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले छात्र छात्राओं सहित खेलकूद, कला प्रतियोगिता व अन्य गतिविधियों में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुष्कृत किया गया।
वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री देवी सिंह पंवार जी रहे,तो विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार संघ लंबगांव व पूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री युद्धवीर सिंह राणा जी व राइका गलियाखेत्त के प्रधानाचार्य श्री दिवाकर प्रसाद पैन्यूली जी, लिखवार गांव प्रधान व जिला सचिव मीडिया प्रभारी प्रधान संगठन व सक्षम के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पैन्यूली के अलावा श्री राकेश राणा जी,श्री राम सिंह रावत जी रहे।
कार्यक्रम में गणेश प्रसाद रतूड़ी, प्रधान सौड़ कु प्रियंका, नैपड प्रधान माता प्रसाद भट्ट, गंगा प्रसाद नौटियाल, अरूण थपलियाल, प्रवीण व्यास, कुंदन सिंह रावत, मोहन रागड, नीरज पैन्यूली, सजेंद्र प्रसाद, उदय पैन्यूली, यशपाल सिंह राणा, विपुल व्यास, सुरेश रावत सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन संजय पंत, कुमुद जोशी, सहित आर्यन कुड़ियाल, दीपिका ने किया।