उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से यात्रा टालने की अपील
1 min readदेहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि फिलहाल यात्रा को टाल दें। वहीं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में भी लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को देहरादून, उधम सिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।
मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। देहरादून में देर रात से लगातार भारी बारिश हो रही है। जबकि दोपहर के समय आंशिक बादल छाने की संभावना है। देहरादून में दिन के समय हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। जबकि बुधवार को देहरादून में धूप खिली रही और उमसभरी गर्मी ने परेशान किया। देहरादून का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।