प्रदेश सरकार 15 अगस्त के बाद देने जा रही एयर एंबुलेंस की सौगात
1 min readडंडी कंडी से मरीजों को सड़क तक पहुंचाने वालों को दी जाएगी 2000 रुपए की सहायता राशि
श्रीनगर। राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार 15 अगस्त के बाद एयर एंबुलेंस की सौगात देने जा रही है। एयर एंबुलेंस की सुविधा से मरीजों को तुरंत अस्पतालों तक पहुंचाया जा सकेगा। साथ ही जो क्षेत्र सड़कों से दूर हैं, वहां पर सरकार के द्वारा डंडी कंडी दी जाएगी, जिसके तहत जो व्यक्ति मरीजों को सड़कों तक पहुंचाएगा, उनको 2000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार 15 अगस्त के बाद जनहित में एयर एंबुलेंस की सुविधा देने जा रही है। सडकों से दूर क्षेत्रों को सरकार के द्वारा डंडी कंडी दी जाएगी, जिसके तहत जो व्यक्ति मरीजों को सड़कों तक पहुंचाएगा, उनको 2000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज को छोड़कर अन्य सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पर्चा के रेट घटाए गए हैं। राजकीय प्राथमिक अस्पतालों में 13 रुपए की जगह10 रुपए, जबकि सामुदायिक में 15 रुपए की जगह 10 रुपए प्रति मरीज ओपीडी का चार्ज लिया जायेगा। इसी तरह उप जिला अस्पताल और जिला अस्पताल में अब 28 से लेकर 29 रुपए वाली ओपीडी पर्ची के रेट को घटाकर 20 रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस के लिये अब 28 रुपए की जगह 20 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से चार्ज लिया जायेगा।