कलयुगी बेटे ने लकड़ी से पीट कर माँ को उतारा मौत की घाट

पौड़ी गढ़वाल। थलीसैंण थाना क्षेत्रान्तर्गत एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक बेटे ने लकड़ी से पीटकर अपनी मां को मार डाला।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब सवा नौ बजे ग्राम प्रधान धमेंद्र प्रताप ने घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि गड़कोट में अनिल ढौढ़ियाल देर रात शराब पीकर घर पहुंचा और किसी बात पर अपनी मां रामेश्वरी देवी (58) से झगड़ा कर लिया। इस दौरान उसने लकड़ी से पीटकर अपनी मां को अधमरा कर दिया। महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।