December 7, 2024

प्रतापनगर बीडीसी बैठक में छाये रहे शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सड़क, बिजली और पानी के मुद्दे

1 min read

प्रतापनगर। ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला की अध्यक्षता में हुई बीडीसी बैठक में शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सड़क बिजली,पानी के मुद्दे मुख्य रूप से सदन में सदस्यों ने उठाए,बैठक में कुल 23 प्रधान और 22 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही शामिल रहे फिर भी सदन में जनता से जुड़े सवालों को मौजूद सदस्यों ने खूब उठाया।

बीडीसी में प्रधान संगठन के अध्यक्ष लोकपाल सिंह कंडियाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आम जन से सही तालमेल की बात उठाई साथ ही शिक्षकों के समय पर स्कूल न पहुंचने की बात उठाई,लोकपाल कंडियाल ने कहा कि कई शिक्षक टिहरी ,उत्तरकाशी से प्रतापनगर में आते हैं जिससे कहीं न कहीं स्कूलों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है, उन्होंने बैल्डोगी से मट्टी तक सड़क निर्माण की बात भी उठाई,साथ ही उद्यान व कृषि विभाग से जुड़े सवाल भी उठाए,साथ ही लंबगांव अस्पताल में अभी तक भी व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने पर नाराजगी जताई,इसके अलावा लोकपाल सिंह ने पशुपालन विभाग से जुड़े सवाल भी उठाए।

प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बीईओ प्रतापनगर के नदारद रहने की बात उठाई,साथ ही भेलूंता में शिक्षकों की कमी की बात उठाई व शिक्षकों की कमी से कई दिनों तक बंद रहे भेलूंता के स्कूल का मुद्दा भी उठाया साथ ही उन्होंने पेयजल लाइन में हुई गड़बड़ी पर घोटाले की जांच की मांग की,दिनेश जोशी ने वन विभाग से संबंधित सवाल भी उठाए, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर ने मांजफ इंटर कालेज के प्रांतियकरण की मांग की गई जिसे सदन ने ध्वनि मत से पारित किया,क्षेत्र पंचायत सदस्य पुरुषोत्तम पंवार ने शिक्षा विभाग से संबंधित सवाल उठाए साथ ही प्रतापनगर राजभवन के जीर्णीद्वार की मांग उठाई,प्रधान संगठन के जिला सचिव और प्रधान लिखवार गांव ने शहीद सूबेदार चंद्रप्रकाश पैन्यूली सड़क मार्ग निर्माण की बात उठाई,साथ ही अतिथि शिक्षकों की समस्याओं को उठाया,उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षक विद्यालयों में ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं,कई स्कूलों की तमाम व्यवस्थाओं को गेस्ट टीचर मजबूती से संभाले है,इनके भविष्य को देखते हुए जल्द ठोस निर्णय लिए जाने चाहिए,साथ ही उन्होंने क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों की समस्याओं को उठाया, लिखवार गांव प्रधान ने ओनाल गांव कोटाल गांव सड़क मार्ग से कास्तकारों को जमीन का मुआवजा , प्रतिकर की मांग भी उठाई,इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से लंबगांव अस्पताल में जल्द व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की बात उठाई, व एएनएम केंद्र कोटाल गांव को शुरू करने की बात उठाई,जिसको कोटाल गांव प्रधान मुरारी सजवान और मजखेत प्रधान गोविंद सिंह रावत ने भी उठाया,गोविंद सिंह रावत ने मजखेत में प्रसूति गृह की मांग भी उठाई,क्षेत्र पंचायत सदस्य हरि प्रसाद डिमरी ने पुजार गांव मंदिर सड़क में मुआवजे की मांग सहित निर्माणधीन ओनाल गांव कोटाल गांव सड़क से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर की बात उठाई,साथ ही वन विभाग से भी सवाल किए,प्रधान नत्थी सिंह राणा ने स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क सहित पशुपालन विभाग और वन विभाग से जुड़े सवाल उठाए,वहीं प्रधान वृकोदर सिंह ने भी स्वास्थ्य शिक्षा और पीडब्ल्यूडी से जुड़े सवाल उठाए,प्रधान राहुल राणा ने मुंगराली सड़क सहित शिक्षा स्वास्थ्य,पर्यटन से जुड़े सवाल उठाए,प्रधान सोनी रावत ने गांव में पेयजल किल्लत की बात उठाई,साथ ही प्रधान सतपाल रावत ने जनहित से जुड़े सवाल उठाए। क्षेत्र पंचायत सदस्य भरपूर आरती कलूड़ा ने भरपूर स्यालगी सड़क मरम्मत की बात उठाई,साथ ही स्यालगी पिपलोगी सड़क मार्ग की बात उठाई,प्रधान रणवीर सिंह चौहान ने डोडग थापला सड़क से जुड़े सवाल उठाए,प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने उत्तरकाशी चवाड गाड़ ,कोटाल गांव केमुंडाखाल सड़क मार्ग को ही एनएच के रूप में विकसित करने और चार धाम यात्रा रूट बनाए रखने की मांग उठाई,इसके अलावा उन्होंने वन विभाग से दैनिक मजदूरी पर नर्सरी की देखभाल हेतु रखे लोगो को जल्द मजदूरी देने की बात रेंजर के समक्ष उठाई,प्रधान गरवान गांव विजयपाल असवाल ने बाघों के दिखने और आमजन को बढ़ते खतरे की बात उठाई,वहीं प्रधान सुबदा डिमरी ने जाखनी की समस्याओं को उठाया।प्रधान नरेंद्र कैंतुरा ने आमजन से जुड़े सवाल उठाए,तो मोहन नेगी ने स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क से जुड़े सवाल सदन में उठाए। बी डी सी बैठक में सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ मोहम्मद असलम,डीपीआरओ मुस्तफा खान,एसडीएम संदीप कुमार,बीडीओ विजय प्रकाश चमोली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।साथ ही प्रधान देवराज,बलवीर सिंह,दिनेश रावत,गौरी लाल,महेश लाल,मधु रावत,रुचि देवी, कु प्रियंका,शिवराज रमोला,मातबर सिंह पंवार,अनिल शाह,गौतम,गजेंद्र रावत,मधुबाला देवी,खुशहाल सिंह,युद्धवीर राणा,रमेश रागड़,विपिन पोखरियाल,चंद्रमोहन आर्य,सहित तमाम जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडीयाल इंजीनियर ,सतीश भट्ट,डीएसओ मुकेश डोभाल,समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान,तहसीलदार राजकुमार शर्मा,डॉक्टर भंडारी,डॉक्टर कुलभूषण त्यागी,डीपीओ मुकेश सेमवाल,एडीओ पंचायत रजवंत रागड़,अंकित पोखरियाल,नीरज भट्ट,प्रशांत भारद्वाज,बबीताता शाह,विजय प्रकाश भट्ट,सूर्यप्रकाश पंवार,जयप्रकाश ,अवनेंद्र बछेती, मुन्नवर हसन,प्रदीप मैंदोला,महेश खंडवाल,रणवीर सिंह चौहान,अनिल रयाल,संदीप शर्मा,अनिल चमियाल,उदय पैन्यूली,सुरेंद्र पंवार,सौकार चंद,अभिषेक शाह,योगेश पांडेय,रमेश गड़िया,मनोज कुमार,अखिलेश सैनी,ओमप्रकाश,धर्मेंद्र रावत आदि कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.