महाविद्यालय में स्थानांतरित और कार्यभार ग्रहण करने वाले कार्मिकों के सम्मान में स्वागत एवं विदाई समारोह का आयोजन
1 min readनरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के स्टाफ क्लब द्वारा आज स्थानांतरण प्रक्रिया के अंतर्गत स्थानांतरित और कार्यभार ग्रहण करने वाले कार्मिकों के सम्मान में स्वागत एवं विदाई समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर इतिहास विभाग में राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी से स्थानांतरित होकर आए प्राध्यापक डॉ सुशील कगड़ियाल और अंग्रेजी विभाग में राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी से आए प्राध्यापक डॉ मनोज फोन्दडी के कार्यभार ग्रहण पर प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में गत जून माह में स्थानांतरित कार्यालय लिपिक राकेश जोगी को स्टाफ क्लब ने विदाई दी।
समारोह में स्टाफ क्लब के सदस्यों में सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे । इस आशय की जानकारी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉक्टर विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी है।
राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर स्टाफ क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन
राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर स्टाफ क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान अध्यक्ष, डॉ राजपाल सिंह रावत सचिव, डॉ वी पी पोखरियाल कोषाध्यक्ष एवं डॉ सुधारानी, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ,डॉ सुशील कागडियाल,सत्येंद्र कुमार, लक्ष्मी कठैत ,आदित्य, एवं अजय को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है।
कॉलेज प्राचार्य ने जोगी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्टाफ क्लब सदस्यों ने अपने विचार एवं भावनाओं से कार्मिकों के प्रति सम्मान प्रकट किया। तथा उनके संग बीते अनुभवों को साझा किया।