भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे डॉ सतेन्द्र ढौंडियाल
1 min readनई टिहरी। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के निर्देशन एवं सहयोग से उत्तराखंड सरकार की उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय से प्राध्यापकों को उद्यमिता विकास का मेंटर बनाया जा रहा है इस योजना के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के वाणिज्य संख्याएं के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत महाविद्यालय में स्थापित देव भूमि उद्यमिता केंद्र और सुदृढ़ किया जाएगा इसके लिए जल्द ही महाविद्यालय में एक बूट कैंप का आयोजन किया जाएगा। ज्ञात हो के राज्य सरकार के द्वारा महाविद्यालय को सेंटर आफ एक्सीलेंस घोषित किया गया है जिसके तहत छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के लिए हर प्रकार से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। डॉ सत्येंद्र ने बताया की 28 जुलाई से 2 अगस्त तक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में उत्तराखंड के विभिन्न राजकीय महाविद्यालय के 35 प्राध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। डॉ ढौंडियाल ने महविद्यालय की प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आस्वस्त करवाया कि उनके द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण से महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं को लाभ होगा।