दून अस्पताल के एमआरआई सेंटर में लगी आग, मरीजों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
1 min readदेहरादून। दून अस्पताल के एमआरआई सेंटर (मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग सेंटर) के स्टोर में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण स्टोर में फिल्म अलमारी, कंट्रास्ट और सरकारी दस्तावेज जल गए। विभागीय कर्मचारियों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। फिलहाल डायग्नोस्टिक डिपार्मेंट की बिजली काट दी गई है।
मौके पर मौजूद रहे सिटी स्कैन इंचार्ज अभय नेगी, टेक्निकल इंचार्ज रेडियो डायग्नोस्टिक महेंद्र भंडारी ने बताया कि आज सवेरे 10:30 बजे के आसपास रेडियो डायग्नोस्टिक डिपार्टमेंट के स्टोर में अचानक आग लग गई। आग लगने से धुंआ चारों ओर फैल गया। उस दौरान डिपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर 20 से 22 मरीज और अटेंडेंट मौजूद थे। निकासी न होने की वजह से दून अस्पताल के स्टाफ ने वहां मौजूद मरीजों को दूसरे छोर से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।अस्पताल के कर्मचारियों ने टीन शेड से चढ़कर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने के बाद फिलहाल एमआरआई की जांच को रोक दिया गया है। दून अस्पताल के कर्मचारियों की तत्परता की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।