May 9, 2025

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन

1 min read

नरेन्द्रनगर। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज महाविद्यालय में छात्रों के मध्य विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,इससे पूर्व महाविद्यालय में आकर्षक तिरंगा रैली निकाली गई।

रैली और कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान एवं मुख्य अतिथि कंवर कृष्ण उभान ने कहा कि आज हमारे सामने देश भक्ति के रूप में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने के साथ सामाजिक और पर्यावरणीय नशा (प्रदूषण) को दूर करने की चुनौती है। उन्होंने विकसित भारत और स्वस्थ भारत के लिए इन तीन बिंदुओं पर कार्य करने का मंत्र दिया।

“विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” थीम पर आधारित कार्यक्रमों में प्रमुख तौर पर निबंध, भाषण, पोस्टर ,स्लोगन, स्वरचित कविता, नुक्कड़ नाटक एवं समूह गीत के प्रतियोगी कार्यक्रम रखे गए थे। प्रतिभागिता के दृष्टिकोण से निबंध, भाषण,स्लोगन और कविता/ गीतों में अधिकांश छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्रों ने नशा मुक्ति के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया एवं नशा मुक्ति के लिए कॉलेज परिसर में सामूहिक रूप से शपथ ली।

धूम्रपान ,एंटी ड्ग्स मादक द्रव्य निषेध प्रकोष्ठ के बैनर तले आयोजित इन कार्यक्रमों में “रोवर्स एवं रेंजर्स समिति”, आइक्यूएसी ने विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर मादक द्रव्य निषेध प्रकोष्ठ ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागी छात्रों में से प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये। जिनमें क्रमशः भाषण प्रतियोगिता के लिए संजना ,सुरभि एवं धीरज पांडे निबंध प्रतियोगिता में आस्थि,कंचन एवं संजना, स्लोगन प्रतियोगिता में तमन्ना एवं पोस्टर प्रतियोगिता में पुनः बीए तृतीय सेमेस्टर की संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व संपूर्ण कॉलेज परिवार ने पौध रोपण किया,आज पौधारोपण का मुख्य आकर्षण कॉलेज परिसर में प्राचार्य द्वारा रुद्राक्ष के पौधे का रोपण रहा।

डॉक्टर विजय प्रकाश भट्ट संयोजक धूम्रपान, एंटी ड्रग्स,मादक द्रव्य निषेध प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आयोजित संपूर्ण कार्यक्रमों में समिति के सदस्य डॉ मनोज फोन्दणी, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल,डॉ सोनी तिलारा, रचना कठैत ,संजीव कश्यप तथा निर्णायक मंडल में ,डॉ जितेंद्र नौटियाल, डॉ रचना कठैत , डॉ मनोज फोन्दणी, विशेष भूमिका में रहे। इस अवसर पर डॉ यू सी मैठानी, डॉ संजय मेहर , डॉ सुधारानी,डा राजपाल रावत, डॉ आराधना सक्सेना, डॉ सुशील कगडियाल डॉ नताशा, डॉ सृचना सचदेवा, डॉ ज्योति , डॉक्टर इमरान अली, विशाल त्यागी, मुनिंदर, रंजना जोशी शीशपाल, भूपेंद्र, रमेश पुंडीर, अजय,आदि का विशेष योगदान रहा। संपूर्ण कार्यक्रमों मेंअन्य कॉलेज प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र विशेष रूप से प्रतिभागी बने रहे। संपूर्ण कार्यक्रमों का संचालन डॉ विक्रमसिंह बर्त्वाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.
Verified by MonsterInsights