डॉक्टर मौमिता देबनाथ को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
1 min readबड़कोट। डॉक्टर मौमिता देबनाथ को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय बड़कोट में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। समस्त चिकित्सक ,स्टाफ द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर एवं कैंडल जलाकर, कोलकाता अस्पताल की बहन डॉक्टर मौमिता देबनाथ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में डॉ. रवीन्द्र पंवार, डॉ. उत्तम, मनीष थपलियाल, गोपाल जोशी, मनोज चौहान, कुलवंती असवाल मौजुद रहे।