January 15, 2025

राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

1 min read

बड़कोट। राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समारोहक डी०पी० गैरोला ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। तत्पश्चात कार्यक्रम के सम्मानित अतिथियों का बैज अलंकरण एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ विनोद कुमार, मुख्य अतिथि विनोद डोभाल विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात क्रमशः रितिका एवं साथियों के द्वारा सरस्वती वंदना, सोनालिका, काजल एवं साथियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०विनोद कुमार द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई जिसमें वर्ष भर में महाविद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियां एवं गतिविधियों का सविस्तार उल्लेख किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय निरंतर अकादमिक क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है जिसका लाभ छात्र -छात्राओं को उठाना चाहिए। महाविद्यालय स्नातकोत्तर कक्षाओं को शुरू करवाने के लिए प्रयासरत है।

इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे हारूल महासू महाराज नृत्य, एकल नृत्य, युगल नृत्य, नाटी नृत्य, सामूहिक नृत्य, एवं एकल गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष सुनील थपलियाल जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा छात्र – छात्राओं को पुस्तकालय एवं आधुनिक तकनीकों का भरपूर उपयोग करते हुए अध्ययन करना चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद डोभाल जी ने अपने संबोधन में कहा की छात्र – छात्राओं को अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए,जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा ।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में एन०सी०सी० कैडेटों द्वारा “आरंभ है प्रचंड” गीत पर बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पुरस्कार वितरण के दौरान महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर संगीता रावत द्वारा महाविद्यालय की दो मेधावी छात्राओं – शिवानी एवं नीतिका को स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रावत स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमे नगद राशि प्रदान की गई। प्राध्यापक डा० बी०एल०थपलियाल द्वारा सोनालिका को एकल नृत्य की प्रस्तुति के लिए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अंजू भट्ट ने समस्त अतिथियों ,छात्र-छात्राओं ,अभिभावकों ,इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ,पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों ,पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी, वर्तमान छात्र संघ पदाधिकारी सहित उपस्थित समस्त प्रबुद्ध जनों एवं क्षेत्र की जनता का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लोक गायक सुमन राणा एवं साथियों की प्रस्तुति रही ।कार्यक्रम के अंत में ज्योति एवं साथियों की सामूहिक नृत्य हुई। कार्यक्रम का समापन रंगारंग सामूहिक नृत्य तांदी के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.