हिंदी दिवस पर प्रतियोगिताएं हुई आयोजित, चंद्र कुंवर बर्त्वाल को किया याद
1 min read
नरेन्द्रनगर। धर्मानद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्र नगर के हिंदी विभाग के तत्वाधान में हिंदी दिवस के अवसर पर गीत गायन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा स्वैच्छिक विधा के अंतर्गत कविता पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों एवं वक्ताओं ने हिमवन्त कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल को उनकी 78वीं पुण्यतिथि पर याद किया।
गीत गायन प्रतियोगिता में सुनीता थापा बी कॉम तृतीय सेमेस्टर, महेश बी ए पंचम सेमेस्टर और भावना पत्रकारिता तृतीय सेमेस्टर ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि प्रश्नोत्तरी
प्रतियोगिता में प्रदीप बी ए प्रथम सेमेस्टर,,काजल बी ए प्रथम सेमेस्टर एवं अनीशा बी ए प्रथम सेमेस्टर ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। डा राजपाल रावत,
डा विजय भट्ट व डा आराधना सक्सेना निर्णायक की भूमिका में रहे। इस अवसर पर विभाग प्रभारी डॉ जितेंद्र नौटियाल, डा मनोज फोंदणी डा विक्रम बर्तवाल , डॉ ज्योति , डा सोनी तिलारा , विशाल त्यागी, मुनींद्र कश्यप , अजय पुंडीर और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।