राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय में चलाया गया सेवा एवं स्वच्छता अभियान
1 min read
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग एवं नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान व एक माह के experiential learning training के तृतीय दिवस में जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में सेवा एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में स्वयंसेवियों द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेवा की गई। इस अवसर पर एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीकांत नौटियाल द्वारा “सेवा परमो धर्म” की बात कही गई।
इस अवसर डॉ अंजिता, डॉ सुनीता, राहुल डबराल, विजय, एवं मनमोहन, संदेश, आकाश, राहुल आदि बड़ी संख्या में स्वंयसेवी उपस्थित थे।