महाविद्यालय के छात्रों ने मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
1 min readनरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर ( टिहरी गढ़वाल) के जंतु विज्ञान विषय के बी एस सी पंचम सेमेस्टर के दो छात्रों , दीपक सिंह तथा निर्मल नेगी ने उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यू सर्क) के द्वारा उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंर्तगत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देहरादून में आयोजित पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर आए छात्रों ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मधुमक्खी पालन की विधियां, मधुमक्खियों का पर्यावरण संतुलन में महत्व एवं मधुमक्खी पालन को स्वरोजगार के रूप में अपनाने संबंधी जानकारी के साथ साथ उत्तराखंड में संचालित स्वरोजगार संबंधी विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
छात्रों को प्रशिक्षण हेतु प्रेरित करने में जंतु विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डा वी पी पोखरियाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।