धूमधाम से मनाया गया विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन इंटक का 13वां स्थापना दिवस
1 min readउपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा रोड से लेकर कोर्ट तक संघर्ष करने को तैयार
रुड़की। विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन इंटक का 13 स्थापना दिवस आज रुड़की में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रदेश महामंत्री विनय प्रसाद ने शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी ने कहा कि ऊर्जा के तीनों निगम अब उपनल संयुक्त मोर्चे के साथ मिलकर रोड से लेकर कोर्ट तक संघर्ष करेंगे साथ ही ऊर्जा के तीनों निगम उपनल कर्मचारियों की न्यायाचित मांग के लिए निगम प्रबंधन से हमेशा वार्ता व शासन स्तर तक संघर्ष करने के लिए तैयार रहेंगे।
प्रदेश महामंत्री योगेंद्र विशाल ने कहा कि उपनल कर्मचारी वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे हैं विकट परिस्थितियों में भी कर्मचारी अपना कार्य निष्ठा पूर्वक करते आ रहा हैं। कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य एवं समान कार्य समान वेतन देने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारियों के विषय को हमेशा की तरह नकारा गया तो इस बार कर्मचारी आर पार की लड़ाई की जाएगी।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र गुड़ाकोटी, विपिन नेगी, राजीव कश्यप, दीनदयाल बुटोला, सुभाष, अनिल थपलियाल, रजनी आदि उपस्थित रहे।