पर्यावरण मित्रों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

ऊखीमठ। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी भारत भूषण पंवार के निर्देश पर स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पंचायत में कार्यरत पर्यावरण मित्रों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सकों, कर्मचारियों, नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने बढ़ – चढ़कर भागीदारी की।
पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 गोपाल सजवाण ने बताया कि पर्यावरण मित्र लम्बे समय से नगर क्षेत्रान्तर्गत स्वच्छता का कार्य निष्ठा व समर्पण भावना से कर रहे हैं इसलिए पर्यावरण मित्रों की स्वास्थ रहने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण समय – समय पर किये जाने की नितान्त आवश्यकता है।
अधिशासी अधिकारी भारत भूषण पंवार ने कहा कि पूरे नगर क्षेत्र में कार्यरत पर्यावरण मित्र हमेशा स्वच्छता के प्रति सजग रहते हैं इसलिए पर्यावरण मित्रों का महीने में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण करने की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ् जीवन जीने के लिए स्वच्छता जरूर है तथा केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत अनेक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।डा0 मोनिका सजवाण ने बताया कि 20 पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
डा0 मनीष रावत ने बताया कि स्वास्थ्य जीवन यापन करने के लिए स्वच्छता का होना जरूरी है तथा ऊखीमठ नगर को स्वच्छ व सुन्दर रखने में पर्यावरण मित्रों का अहम योगदान है ।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डा0 आकाश दरमोडा़ , एस पी तिवारी,विपिन राणा, अभ्युदय जमलोकी, पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु पुरोहित, परमवीर राणा, गोल्डी पाराशर द्वारा भी सहयोग किया गया।