दीक्षा भंडारी की उपलब्धि से महाविद्यालय एवं परिजनों में खुशी का माहौल

नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के बीएससी गृह विज्ञान संकाय की छात्रा दीक्षा भंडारी ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। दीक्षा की इस उपलब्धि से महाविद्यालय एवं परिजनों में खुशी का माहौल है।
विदित हो कि दीक्षा भंडारी ने सत्र 2022-23 में धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर से बीएससी गृह विज्ञान विषय में प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण की है। विश्वविद्यालय स्तर पर संपूर्ण संबद्ध महाविद्यालयों की सामान्य सूची तैयार करने पर विश्वविद्यालय ने दीक्षा को सर्वोच्च योग्यता क्रम में द्वितीय स्थान पर घोषित किया है।
दीक्षा के विश्वविद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त करने से पिता राजेंद्र सिंह भंडारी एवं माता श्रीमती शोभा भंडारी अत्यंत प्रसन्न हैं। दीक्षा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ सोनी तिलारा एवं विद्यालय परिवार को देती है।
बताते चलें कि दीक्षा भंडारी राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर से बीएससी गृह विज्ञान संकाय के प्रथम बैच की छात्रा हैं तथा बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वर्तमान में दीक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर, देहरादून से एमएससी खाद्य एवं पोषण विज्ञान में अध्यनरत हैं। दीक्षा की माता वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र कांण्डा, नरेंद्र नगर तथा पिता तहसील नरेंद्र नगर में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है दीक्षा की बड़ी बहन साक्षी भी महाविद्यालय की छात्रा रही है और वर्तमान में देहरादून में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। छोटा भाई आयुष अभी माध्यमिक कक्षाओं में अध्यनरत है ।
छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ आर के उभान एवं महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया। कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने यह जानकारी विभाग प्रभारी गृह विज्ञान के हवाले से दी है।