November 8, 2024

प्राथमिक शिक्षक संघ रूद्रप्रयाग की सभी क्षेत्रीय शाखाओं के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित

1 min read

ऊखीमठ। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद रूद्रप्रयाग की सभी छ: क्षेत्रीय शाखाओं के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह प्राथमिक शिक्षक संघ भवन अगस्त्यमुनि मे आयोजित किया गया।

उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स ऐसोसिएशन जनपद रूद्रप्रयाग की तदर्थ समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सामूहिक रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, तथा सभी नवनिर्वाचित क्षेत्रीय पदाधिकारियों को जनपदीय नेतृत्व की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

शपथग्रहण ग्रहण के पश्चात् नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ पहली औपचारिक बैठक की गयी। बैठक में ग्रासरूट पर जनपद के समस्त प्रारम्भिक शिक्षकों ( कक्षा 1 से 8 वीं तक पढाने वाले प्रारम्भिक शिक्षक) को मुख्यधारा में जोड़ते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ की मजबूती के लिए कार्य करने पर निर्णय लिया गया। शिक्षक समस्याओं पर वक्ताओं द्वारा आनलाइन कार्यो के नाम पर शिक्षकों को तत्काल व आज ही कार्य करने के निर्देश व कार्यवाही की धमकी उच्च स्तर से दी जाती है, जिसका प्राथमिक शिक्षक संघ विरोध करता है, क्योंकि प्राथमिक विद्यालय संसाधन विहिन और दूरस्थ क्षेत्रों में अवस्थित हैं,जहाँ नेटवर्क और अन्य समस्याओं से शिक्षक घिरे रहते हैं। बैठक में एक साल से अधिक अवधी से लम्बित चयन और प्रौन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश लटके पड़े हैं,पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा गया कि इस बिलम्ब के लिए आज तक किसी जिम्मेदार अधिकारी को तो निलम्बित नहीं किया गया। जबकि शिक्षक को पांच मिनट बिलम्ब व बहुत अव्यवहारिक बातों पर तक बिना सोचे-बिचारे,स्पष्टीकरण लिए सीधे निलंबित किया जाता है। चयन और प्रौन्नत वेतनमान स्वीकृति एक वर्ष से लम्बित प्रकरण पर शिक्षकों में भारी आक्रोश को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा०शि०) रूद्रप्रयाग को एक सप्ताह का समय देते हुए आंदोलन का नोटिस दिया जाएगा। क्योंकि अन्य जनपदों में यह प्रक्रिया लगातार जारी है,सिर्फ जनपद रूद्रप्रयाग में इस प्रकरण को लटकाया जा रहा है। बैठक में अन्य अनेक बिन्दुओं पर चर्चोपरांत ठोस निर्णय लिये गये।

बैठक में शिव प्रसाद भट्, अनवर सिद्धकी, अवतार सिंह राजपूत, मधुसूदन गौड़, अरबिंद सकलानी, मानवेन्द्र सिंह, परबल मेंगवाल, दीपक बुटोला, अनूप नेगी, गिरजेश सेमवाल, बेनी प्रसाद भट्, नीलम बिष्ट, चारूचन्द्र खणडूरी, लक्ष्मी नेगी, राम सिंह राणा, लक्ष्मण सिंह राणा, सरला नेगी,विजयराम गोस्वामी, शिव प्रसाद पुजारी, रमेश शाह, महेन्द्र सिंह नेगी, कैलाश मैठाणी, राजेन्द्र शाह, दीपक रावत सहित अन्य सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं निवर्तमान पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम सिंह झिंक्वाण जिला अध्यक्ष रूद्रप्रयाग व संचालन जिला मंत्री दिनेश चन्द्र भट् ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.