November 22, 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को तीसरे बार प्रचण्ड बहुमत मिले पर केदार धाम के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने खुशी व्यक्त की

1 min read

ऊखीमठ। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को तीसरे बार प्रचण्ड बहुमत मिले पर बद्री केदार मन्दिर समिति सदस्य व केदार धाम के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा संगठन की कड़ी मेहनत व आत्म विश्वास के कारण हरियाणा राज्य के आम जनता ने तीसरी बार प्रचण्ड बहुमत देकर विपक्ष को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा क्षेत्र महाभारत काल के इतिहास के गवाह का साक्षी है तथा धर्म क्षेत्र की कहावत आज कलियुग में भी चरितार्थ हुईं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता आज धीरे – धीरे सम्पूर्ण विश्व में छा रही है तथा उनकी लोकप्रियता के कारण हरियाणा में तीसरी बार भाजपा को प्रचण्ड बहुमत हासिल हुआ है।

श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बद्री केदार धामों में कई करोड़ों रुपये की लागत से मास्टर प्लान के कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा दोनों धामों में मास्टर प्लान के कार्यो का फायदा मन्दिर समिति, स्थानीय तीर्थ पुरोहित समाज व देश – विदेश के तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों व सैलानियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा – निर्देशन में ऋर्षिकेश – कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण कार्य गतिमान है तथा रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर देवभूमि उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होगा तथा तीर्थाटन – पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में रोजगार के द्वार खुले है तथा नई तकनीकी के जरिये लाखों युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हुए है तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लखपति दीदी सहित दर्जनों जन कल्याणकारी योजनाये संचालित की जा रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश संवर रहा है तथा प्रतिमाह विकासपरक योजनाये संचालित की जा रही तथा हर विकास परक योजना की किरण अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने की सार्थक पहल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.