नरेन्द्रनगर महाविद्यालय में हुआ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्र परिषद का गठन
1 min readनरेन्द्रनगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की वर्ष 2024- 25 के लिए विभागीय छात्र परिषद का गठन कर लिया गया है।
परिषद पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर भावना, उपाध्यक्ष- निकिता,सचिव शीतल,सह- सचिव अंजली तथा कोषाध्यक्ष पद पर खुशी बीए ऑनर्स जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन तृतीय सेमेस्टर का चयन सर्व समिति से किया गया है। कक्षा प्रतिनिधि के पदों पर प्रथम वर्ष के लिए लक्ष्मी नेगी द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए प्रियंका तथा बीए ऑनर्स जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन तृतीय वर्ष के लिए देवेंद्र सिंह रावत का छात्रों ने चयन किया।
छात्र परिषद के गठनोउपरांत सभी पदाधिकारियों ने उपस्थित प्राध्यापकों,कर्मचारियों तथा छात्रों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने विभाग के अकादमिक, सांस्कृतिक तथा अन्य गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता का वचन दिया।
छात्र परिषद गठन के मार्गदर्शन के रूप में विभाग प्रभारी डॉ सृचना सचदेवा प्राध्यापक डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, विशाल त्यागी एवं पर्यवेक्षक के रूप में इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ सुशील कगड़ियाल की विशेष भूमिका रही यह जानकारी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी है।