January 16, 2025

जन सहभागिता अभियान के अंतर्गत नशा और विभिन्न श्रेणी के अपराधों एवं उनके निवारण के उपायों पर कालेज छात्रों के बीच की परिचर्चा

1 min read

नरेन्द्रनगर। नशे की लत के कारणों में शौकिया तौर पर दोस्ती की कसम देकर शुरुआत करना प्रमुख कारणों में से एक है हमें ऐसे दोस्तों को शुरू में ही करारा जवाब देना चाहिए। जिसे जिंदगी के नशे के गर्त से बचाया जा सके। यह विचार गोपाल दत्त भट्ट थाना अध्यक्ष नरेंद्र नगर ने छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल की निर्देशन में आज थाना नरेंद्रनगर ने जन जागरूकता एवं जन सहभागिता अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में नशा और विभिन्न श्रेणी के अपराधों एवं उनके निवारण के आवश्यक उपायों पर कालेज छात्रों के बीच में परिचर्चा की।

थाना अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि युवा भविष्य की राष्ट्रीय पूंजी है जिसको नसे के दुष्परिणामों से सुरक्षित रखना हमारा लक्ष्य है, उन्होंने देश में उपलब्ध सुविधाओं को आज से पहले की पीढ़ी की स्वस्थ मेधाशक्ति का परिणाम बताया।

महिला उप -निरीक्षक कविता बड़थ्वाल ने छात्र-छात्राओं को सेक्सुअल एसॉल्ट, अवैध संबंधों तथा साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया।उन्होंने विभिन्न अपराधों के निवारण के लिए यथासमय विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया।

थाना नरेंद्र नगर तथा महाविद्यालय के एंटी ड्रग सेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों से नशा एवं विभिन्न अपराधों के संबंध में सवाल जवाब भी किये गये।इस कड़ी में थाना अध्यक्ष द्वारा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अंशिका को अच्छा उत्तर देने के लिए ₹100 का नगद पुरस्कार दिया गया।

इससे पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ यू सी मैठाणी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा एंटी ड्रग्स सेल की ओर से थाना अध्यक्ष एवं महिला उप- निरीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

कार्यक्रम में एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश भट्ट सदस्य डॉक्टर विक्रम सिंह बर्त्वाल ने एस एस के नोडल अधिकारी डॉ मनोज फोंन्दडी़ ,विशाल त्यागी एवं नरेंद्र नगर थाने से महिला कांस्टेबल बबीता, पवन कुमार, शुभम, होमगार्ड सोहन चंद तथा पीआरडी सरोजनी कैन्तुरा के अलावा कॉलेज छात्र छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आजकल कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षाओं के बावजूद भी छात्र अच्छी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.