June 22, 2025

धन-बल को नहीं काम और स्वच्छ छबि को चुनेगी जनता: अतोल रावत

बड़कोट। नगर पालिका बड़कोट में भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अतोल रावत ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। जनसंपर्क के दौरान उन्हें अपार समर्थन भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता धन-बल को नहीं बल्कि काम और स्वच्छ छबि को चुनेगी।

नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। गली-मुहल्लों से लेकर चौक-चौराहों में प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं। प्रत्याशियों के लिए हाइटेक सोशल साइट भी प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बने हैं। बड़कोट नगर पालिका में भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अतोल रावत जहां शहर में घूम-घूमकर प्रचार में तेजी ला रहे हैं, वही मतदाताओं से अपार समर्थन भी मिल रहा है।

भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व कद्दावर नेता अतोल रावत ने कहा कि जो निर्दलीय प्रत्याशी धन-बल का प्रयोग कर लोगों को लुभाने में लगे हुए हैं, उनका असर जनता पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनता प्रत्याशी के काम और छवि को देखकर जनमत देगी। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी पर निशाना साधते कहा कि यमुनोत्री विधानसभा में पिछले 3 सालों से विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। जनता भली भांति समझ चुकी है, और मन भी बन चुकी है कि काम करने वाले को ही अपना मत और समर्थन देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.
Verified by MonsterInsights