टूट गया राखी का पाकिस्तान की बहू बनने का सपना, डोडी खान ने किया शादी से इनकार
1 min read
न्यूज़ पोस्ट 24 x 7 डॉट कॉम डेस्क।
राखी सावंत ने कुछ दिन पहले ये ऐलान किया था कि वो पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान से शादी करने जा रही हैं. राखी पाकिस्तान की बहू बनने के लिए बेहद एक्साइटेड थीं. लेकिन डोडी खान न सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि वो राखी सावंत से शादी नहीं कर सकते.
टीवी की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अपनी तीसरी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड थीं. उन्होंने ये दावा किया था कि वो डोडी खान से पाकिस्तान में शादी करेंगी, फिर इंडिया में उनका वलीमा होगा और स्विट्जरलैंड में वो हनीमून मनाएंगी. लेकिन राखी का ये सपना पूरी तरह से टूट गया है. क्योंकि उनके कथित बॉयफ्रेंड डोडी खान ने अब राखी से शादी करने से इनकार कर दिया है. डोडी ने राखी के साथ कोलैबोरेशन करते हुए इस बात की जानकारी सभी के साथ शेयर की है. प्यार वाले एंगल से डोडी खान ने पूरी तरह से यूटर्न ले लिया है.
राखी को ‘फ्रेंड जोन करते हुए डोडी खान ने एक वीडियो में कहा है कि मेरे हिंदुस्तान-पाकिस्तान के दोस्तों, आपने सोशल मीडिया पर मेरी एक वीडियो देखी होगी, कुछ दिन पहले मैंने राखी सावंत को शादी के लिए प्रपोज किया था. प्रपोज करने की वजह ये थी कि मैं राखी को बहुत समय से देख रहा हूं. मैंने देखा कि उनके अंदर का इंसान बहुत अच्छा है. राखी ने अपनी जिंदगी में बहुत मुश्किलों का सामना किया है. उन्होंने अपने मां-पापा को खो दिया, लेकिन आखिर तक उनकी बीमारी के समय वो अपने पेरेंट्स के साथ थीं. जब उनकी जिंदगी में एक शख्स की एंट्री हुई, तब भी आप सभी जानते हो, उसके बाद क्या हुआ था.
डोडी खान ने आगे कहा,”राखी बहुत बड़े ट्रॉमा से अभी बाहर निकली हैं. उन्होंने अब इस्लाम को अपना लिया है. खुद का नाम राखी से फातिमा रखा है, माशाअल्लाह ये असल में बहुत बड़ी बात है. मुझे वो अच्छी लगीं और मैंने उन्हें प्रपोज किया. लेकिन ये बात बहुत सारे लोगों को समझ में नहीं आई. मुझे कई सारे मैसेज और वीडियो आ रहे हैं. अब मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकता. राखी जी, आप मेरी बहुत अच्छी दोस्त तो रहेंगी, लेकिन लेकिन हमारी शादी नहीं हो सकती. आप डोडी खान की दुल्हन नहीं बन पाएंगी. लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि आप पाकिस्तान की बहू जरूर बनेंगी. मैं खुद आपकी शादी पाकिस्तान में अपने ही किसी भाई से ही करवाऊंगा.
जिस तरह से कोलैबरेशन करते हुए राखी सावंत और डोडी खान सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर रहे हैं, वो देखकर कई फैंस का कहना है कि राखी का ये नया प्यार महज पब्लिसिटी स्टंट है और डोडी खान को भी इससे पब्लिसिटी मिल रही है, इसलिए उन्होंने भी इस स्टंट में राखी का पूरा साथ दिया है. हालांकि राखी और डोडी की तरफ से ये दावा किया गया है कि उनका प्यार सच्चा था.