August 30, 2025

एड्स/ HIV पर जागरूकता के लिए सेंसटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में एड्स/ HIV पर जागरूकता के लिए सेंसटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन जिला क्षय रोग निवारण केंद्र नरेन्द्रनगर के सहयोग से किया किया गया।

कार्यशाला में उपस्थित डॉ अमित,डॉ दीक्षा किमोठी, वी, प्रेमलाल जी द्वारा एचआईवी एड्स से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी गई साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को HIV संक्रमण से संबंधित भ्रान्तियों तथा उनके निवारण निवारण और रोकथाम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज फोंदनी तथा डॉ संजय कुमार द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मैथानी द्वारा भी एड्स से सम्बंधित विस्तृत जानकारी साझा की गयी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ राजपाल रावत, डॉ संजय महार, डॉ सुशील कुमार, डॉ देवेंद्र, डॉ नताशा, डॉ विजय प्रकाश,डॉ जीतेन्द्र, डॉ विक्रम बर्त्वाल, शूरवीर दास, अजय पुंडीर, आदित्य, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *