August 29, 2025

उत्तराखंड बजट सत्र: ई-विधानसभा की शुरूआत, टैबलेट ने बढ़ाई शोभा, पर लॉग इन से आगे नहीं बढ़ पाए विधायक

देहरादून।  उत्तराखंड में पहली बार ई-विधानसभा की शुरूआत हो गई है। यह नई व्यवस्था विधायकों के लिए चुनौती से कम नहीं है। सदन में प्रत्येक विधायक के टेबल पर टैबलेट ने शोभा बढ़ाई। लेकिन विधायक लॉग इन से आगे नहीं बढ़ पाए। टैबलेट पर राज्यपाल का अभिभाषण देखने के बजाए सभी विधायकों ने हार्ड कॉपी में ज्यादा रुचि दिखाई।

कई विधायकों को लॉग इन आईडी व पासवर्ड भी पता नहीं था। इस पर अधिकारियों ने विधायकों को टैबलेट चलाने में सहयोग किया। लेकिन लॉग इन से आगे नहीं बढ़ पाए। सदन में वितरित की गई हार्ड कॉपी से विधायकों ने अभिभाषण को पढ़ने में ज्यादा रुचि दिखाई।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि ई-विधानसभा की अभी शुरूआत है। जिससे पूर्ण रूप से सत्र को पेपरलैस करना संभव नहीं है। विधायकों को ई-विधान एप्लीकेशन की जानकारी देने के लिए विधानसभा परिसर में सुबह एक घंटे का प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। शुरूआत में टैबलेट पर एजेड़ा, प्रश्न उपलब्ध कराई जा रही है। डिजिटल प्रक्रिया से संसदीय प्रणाली में सुधार होने के साथ पारदर्शिता भी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *