August 29, 2025

सरकार ने यदि प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर काम नहीं किया तो पार्टी सड़कों पर उतरने को होगी मजबूर: सेठपाल सिंह

देहरादून। मूल निवास और भू-कानून के साथ ही दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के लोगों को फ्री बिजली-पानी देने और साल 2022 चुनाव में जनता से किए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर विधानसभा में खूब हंगामा हुआ। वहीं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने भी सरकार को भू-कानून पर घेरना शुरू कर दिया है।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल सिंह ने कहा कि सरकार ने यदि प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर काम नहीं किया तो पार्टी सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में मूल निवास और भू-कानून लागू करने को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान चर्चा होनी चाहिए, और प्रदेश में जनपक्षीय भू-कानून लागू किया जाना चाहिए, और यदि भू-माफियाओं के पक्ष में कानून बनेगा तो उसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उपनल कर्मचारी समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग को लेकर सड़कों पर लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

इस दौरान संगठन मंत्री देवेन्द्र सिंह, ज़िला अध्यक्ष जयवीर सिंह, प्रदेश सचिव सन्दीप कुमार, अंकुश, राजनितिक सहलाकार सचिन, कोषाध्यक्ष हेमन्त चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मनीष आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *