तेज रफ्तार कार ने छ लोगों को रौंदा, चार की मौके पर मौत दो घायल

देहरादून। राजपुर रोड पर साई मन्दिर के पास कल बुधवार देर शाम चण्डीगढ़ नम्बर की बेकाबू मर्सिडिज कार पैदल जा रहे चार मजदूरों और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में मंशाराम पुत्र रामबहादूर अयोध्या, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष, रंजीत, निवासी अयोध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 35 वर्ष, बलकरण पुत्र नौमीलाल निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष। दुर्गेश निवासी गोरिया रुदौली जिला फैजाबाद सहित चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, स्कूटी सवार धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, राजपुर, देहरादून व मो0 शाकिब पुत्र मो0 जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट सांई मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उत्तरांचल हास्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद दून राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। दोनों घायलों के पैर में चोट लगी है।
कार सवार व्यक्ति की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हादसे में मृत चारों मजदूर काठबंगला क्षेत्र नदी पार में रहते थे तथा शिवम नाम के ठेकेदार के अधीन काम करते थे।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।