July 27, 2024

नथुवावाला डांग के श्री वासुकी नागराजा मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

1 min read

देहरादून। नथुवावाला डांग के श्री वासुकी नागराजा मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया है। पहले दिन कथा माहात्मय का व्याख्यान करते हुए कथावाचक गिरीश बहुगुणा ने कहा कि रामायण महापुराण हमें आदर्श के साथ जीवन जीने के तरीके सिखाती है और श्रीमद् भागवत महापुराण हमें मरना कैसे है ये सिखाती है। भागवत महापुराण में भक्त को मरने से पहले क्या कर्म करे कि अपनी मुक्ति को प्राप्त कर कर सके उस सुगम मार्ग का मार्गदर्शन केवल भागवत महापुराण में मिलता है। भगवान की भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति करने का सबसे सरल उपाय राम नाम संकीर्तन है। यहाँ विशाल संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत बीते रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ।

मंदिर समिति के कार्यकर्त्ता सुनील भट्ट ने बताया कि कथा के पहले दिन महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा में अपनी सहभागिता दी गई। आयोजन स्थल से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। भागवत माहात्मय का व्याख्यान करते हुए भक्ति ज्ञान वैराग्य का बहुत ही सुन्दर वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि इस कलयुग में केवल भगवान का नाम जपने भर मात्र से सहज ही भक्ति की प्राप्ति हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.