July 27, 2024

दर्दनाक हादसा: वाहन के मलबे में दबने से चार तीर्थंयात्रियों की मौत

1 min read

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वहीं दुर्घटनाओं के मामले भी सामने आने लगे हैं। गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास भारी बारिश के बीच भूसखलन हो गया। इस दौरान मलबे में एक टेम्पो ट्रैवलर सहित दो छोटे वाहन दब गए। हादसे में चार तीर्थंयात्रियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मारे गए सभी यात्री मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं, जो उत्तराखंड की यात्रा पर निकले थे। जनपद मुख्यालय की ओर से सुनगर और हर्षिल से सोनगाड़ तक बंद था। ऐसे में स्वयं सेवी राजेश रावत वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिलने ही वे मौके पर पहुंचे। जहां से उन्होंने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। उधर, हाईवे बंद होने के कारण एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई।

भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

पिछले तीन दिन से प्रदेशभर में चल रहे बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर, कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.