फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने किया बी०ए०/बी०एस०सी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का निरीक्षण
1 min readबड़कोट। राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में प्रथम पाली 7:00 बजे से 10:00 बजे तक श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की बीए०/बी०एस०सी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं संपादित की जा रही है। शनिवार को विश्वविद्यालय की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक के निर्देशन में सभी सम्बध महाविद्यालयों में बीए०/बी०एस०सी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं संपादित की जा रही है जिनका फ्लाइंग स्क्वायड टीम के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। महाविद्यालय में फ्लाइंग स्क्वायड टीम के के द्वारा निरीक्षण किया गया। फ्लाइंग स्क्वायड टीम के संयोजक डॉ अरविंद रावत ने बताया कि परीक्षा विश्वविद्यालय परीक्षा नियमों के तहत संपादित की जा रही है साथ ही परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की गयी है । फ्लाइंग स्क्वायड टीम में डॉ० अरविन्द सिंह रावत, संयोजक,डॉ० वैभव रावत, सदस्य ,डॉ० अकिंता बोरा, सदस्य ,डॉ० दिनेश चन्द्र पाण्डे, सदस्य के रूप में उपस्थित थे ।