धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी
1 min readनरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी ने प्रशासनिक सहमति के बाद आज बृहस्पतिवार को चुनाव अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार छात्र संघ 2023 -24 के लिए 6 पदों के लिए निर्वाचन किया जाएगा । साथ ही छात्र कार्यकारिणी का पृथक रूप से गठन किया जाएगा।
अधिसूचना के अनुसार विभिन्न पदों के लिए छात्र प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री 3 नवंबर एवं नामांकन पत्र स्वीकार किए जाने की तिथि 4 नवंबर को निश्चित की गई है। नाम वापसी के बाद 5 नवंबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी डॉ नताशा ने बताया कि छात्र संघ 2023- 24 के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,सचिव, सह -सचिव, कोषाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यू आर )के लिए चुनाव की तिथि 7 नवंबर को नियत की गई है। चुनाव के परिणाम उसी दिन निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद घोषित किए जाएंगे।
निर्वाचन समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में प्राचार्य प्रोफेसर आर के उभान ,निर्वाचन अधिकारी डॉ नताशा सदस्य डॉ हिमांशु जोशी ,डॉ सोनी तिलारा ,डॉ विजय प्रकाश भट्ट प्रमुख तौर से मौजूद रहे। बैठक में स्थानीय प्रशासन से निर्वाचन में अपेक्षित सहयोग के लिए सूचना प्रेषित कर दी गई है ,इस आशय की जानकारी निर्वाचन अधिकारी के हवाले से कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी है।