बीजेपी सांसद वरुण गांधी पहुंचे केदारनाथ, चचेरे भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी हुई मुलाकात, सियासी पारा हाई
1 min read
देहरादून । तीन दिन केदारनाथ धाम में रुकने के बाद मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया। इसके बाद वह वापस देहरादून पहुंचे और जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली लौट गए। दो दिन केदारनाथ में रहकर राहुल गांधी ने भक्तों की खूब सेवा की। पहले दिन उन्होंने भक्तों को अपने हाथों से चाय पिलाई तो दूसरे दिन भंडारा वितरित किया। वहीँ पीलीभीत सांसद वरुण गांधी परिवार के साथ मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वरुण गांधी सोमवार शाम इंडिगो की फ्लाइट से देहरादून पहुंचे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वह परिवार समेत आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। इस बीच उत्तराखंड में तीन दिवसीय दौरे पर पहले से पहुंचे हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की।
पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं, इसी बीच वह अचानक उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान सांसद वरुण गांधी अपने परिवार के साथ नजर आए, उत्तराखंड में पहले से मौजूद उनके चचेरे भाई और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की है, जिसे लेकर एक बार फिर सियासी पारा हाई हो गया है।
दरअसल सांसद वरुण गांधी सोमवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रिसीव किया। पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वह परिवार समेत आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। इस बीच उत्तराखंड में तीन दिवसीय दौरे पर पहले से पहुंचे हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की।